हरियाणा की BJP सरकार में CM नायब सैनी के बाद नंबर टू बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजे शोकॉज नोटिस का 8 पन्नों का जवाब भेजा है। विज से जुड़े टॉप सोर्सेज के मुताबिक इसमें उन्होंने 8 अहम खुलासे किए हैं। विज ने हाईकमान को टिकट की अफवाह फैलाने से लेकर उन्हें हरवाने-मरवाने की साजिश के बारे में भी बताया है। | Haryana Transport and Power Minister Anil Vij BJP Notice Update 8 पन्नों के जवाब में सिलसिलेवार ढंग 100 दिन के अंदर हुए घटनाक्रम को रखा है। इसकी शुरुआत में अनिल विज ने विधानसभा चुनाव जीतते हुए उन्होंने सबसे बड़ा बम अंबाला की अफरशाही और भाजपा नेताओं पर चुनाव हरवाने और हत्या की साजिश से किया है।
Source
अनिल विज ने शोकॉज नोटिस का क्या जवाब भेजा: CM-अध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की; चुनाव हरवाने-मरवाने की साजिश समेत 8 खुलासे
