प्रतिक्रिया न्यूज कि खास ख़बर
अंबिकापुर शहर की अधिकांश सड़के हुई खराब।
किसी ने सच ही कहा है कि
भारत कागजों में चलता है,और आम आदमी सड़क पर।
अंबिकापुर
14/07/2025
समाचार अंबिकापुर : भारत
सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में अंबिकापुर एक बार फिर स्वच्छता में अव्वल शहरों की सूची में शामिल हो गया है। शहर को “सुपर स्वच्छ लीग” की प्रतिष्ठित श्रेणी में स्थान मिला है, जो देश के चुनिंदा सबसे स्वच्छ शहरों को दी जाती है। सुपर स्वच्छ लीग स्वच्छता में एक विशेष पहल है, जिसमें उन नगरों को शामिल किया जाता है जिन्होंने स्वच्छता मानकों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह रैंकिंग नहीं बल्कि मान्यता की श्रेणी है, जो शहरी स्वच्छता में प्रेरणा और स्थायित्व का प्रतीक मानी जाती है। अंबिकापुर को उसकी श्रेणी 50 हजार से तीन लाख की जनसंख्या वाले शहरों में पुनः शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि नं सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था, बल्कि प्रशासनिक इच्छा शक्ति और जनभागीदारी का भी प्रमाण है।
आने वाले 17 जुलाई को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में अंबिकापुर नगर निगम को आमंत्रित किया गया है। नगर को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में सुपर लीग में बने रहने के लिए न्यूनतम 85 प्रतिशत अंक लाने होंगे। सफलता की कहानी के पीछे टीम वर्क है। इस सफलता के पीछे राज्य सरकार की प्रतिबद्धता और स्थानीय प्रशासन की मेहनत अहम रही।
अब दूसरे पक्ष की बात ????
यदि हम दूसरे पक्ष की बात करें तो वह पक्ष जो किसी को दिखाई नहीं देता।
अंबिकापुर में आम आदमी का सड़कों में चलना दूभर हो गया है।
आज अंबिकापुर की हर तरफ की सड़क खराब हो चुकी हैं
पहले निगम में कांग्रेस की सरकार थी तब सड़कें नही बनी ।
आज बीजेपी की सरकार है
सड़कें वैसी ही हैं, जैसे पहले थी
आम आदमी पहले भी धूल खता था
आज भी धूल खा रहा है ।
#छत्तीसगढ़ में सुशासन